🌻प्रेरणादायक शायरियां kagaj par rakh kar khana khaye कागज़ पर रख कर खाना खाये तो भी कैसे…. खून से लथपथ आता है अखबार आजकल! har nayi subah ka naya हर नई सुबह का नया नज़ारा, ठंडी हवा लेके आई पैगाम हमारा, जागो,उठो,तैयार हो जाओ, खुशियो से भरा रहे आज का दिन तुम्हारा. uthta kar talwar jab ghode उठा कर तलवार जब घोड़े पे सवार होते बाँध के साफ़ा जब तैयार होते देखती है दुनिया छत पे चढ़के कहते है की काश हम भी ऐसे होशियार होते… kadi se kadi jodte jao to कड़ी से कड़ी जोङते जाओ तो जंजीर बन जाती है॥ मेहनत पे मेहनत करो तो तक़दीर बन जाती है। banane wale ne bhi tujhe बनाने वाले ने भी तुझे, किसी कारण से बनाया होगा, छोड़ा होगा जब ज़मीन पर तुझे, उसके सीने में भी दर्द तो आया होगा… zindagi mei abhi to bahut ज़िंदगी मे अभी तो बहुत चलना बाकी हैं अभी तो कई इंतेहनो से गुज़रना बाकी हैं हमे लड़ना हे ज़िंदगी की सभी मुश्किलो से हमने तो मुठि भर ज़मीन नापी हैं अभी तो हमे सारा जहाँ नापना बाकी हैं … ugta hua suraj dua de उगता हुआ सूरज दुआ दे आपको खिलता हुआ फूल खुशबू दे आपको हम तो कुछ भी देने के काबिल नहीं, देनेवाला हज़ार खुशिया दे आपको! safar zindagi ka bahut सफ़र ज़िंदगी का बहुत ही हसीन है सभी को किसी न किसी की तलाश हैं किसी के पास मंज़िल हैं तो राह नही और जिसके पास राह हें तो मंज़िल नही har pal mei khushi deti hai maa हर पल मे खुशी देती है मा, अपनी ज़िंदगी से जीवन देती है मा, भगवान क्या है!!! मा की पूजा करो जनाब, क्यूकी भगवान को भी जनम देती है मा… khud ko khuda kaha aur khud खुद को ख़ुदा कहा और खुद ही ख़ुदा हो गए, रिश्तों की कशमकश में खुद से जुदा हो गए ! बांचते रहे तमाम उम्र आईने में अपनी सूरत, तन्हा रहे जिंदगी में और भीड़ में ही खो गए !!